Faridabad News : एसडीआईईटी में विशेष ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव

0
133
Special On-Campus Placement Drive at SDIET
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए।

(Faridabad News) ग्रेटर फरीदाबाद। सत्युग दर्शन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी अपने छात्रों को विप्रो एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान कर रहा है। प्रशिक्षण और प्लेसमेंट समन्वयक सीएसई निशा अरोड़ा और प्रबंधन मुनीश, संजना कौशिक, संचिता और रवि बख्शी ने विद्यार्थियो को संबोंधित कर अपना अनुभव बांटा।

जानकारी देेते हुए सुमित राइी ने बताया कि 20 नवंबर को यह प्रतिष्ठित प्लेसमेंट ड्राइव विशेष रूप से बीबीए और बीसीए छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है। विप्रो एचआर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जो नवाचार, उत्कृष्टता और विविध करियर के लिए प्रसिद्ध है। छात्रों को अपने सपनों को साकार करने और उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है।

छात्रों को इस अवसर के लिए तैयार करने हेतु अपने महाविद्यालय के बीबीए और बीसीए द्मद्ग छात्रों को एक मॉक इंटरव्यू सत्र 19 नवंबर यानि की मंगलवा को आयोजित किया गया। इस सत्र में प्रतिभागियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में बेहतर प्रदर्शन के लिए उपयोगी सुझाव और मार्गदर्शन दिया गया। सभी छात्रों को इस प्लेसमेंट ड्राइव में सफलता के लिए शुभकामनाएँ।

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : फरीदाबाद ने अक्टूबर माह में 27 महिलाओं को रात्रि के समय पहुुंचाया उनके गंतव्य