Faridabad News : आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजों को किया गया विशेष पोषाहार वितरण

0
97
Faridabad News : आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीजों को किया गया विशेष पोषाहार वितरण
जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहिम के तहत जानकारी देते हुए।
  • तपेदिक की बीमारी खतरनाक परन्तु लाइलाज नहीं, समय पर दवाइयां और लें पौष्टिक आहार : सचिव बिजेंद्र सौरोत

(Faridabad News) फरीदाबाद। जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहिम के तहत विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस भवन सेक्टर-12 फरीदाबाद मे जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और लायंस क्लब फरीदाबाद डैफोडिल के संयुक्त तत्वावधान में आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के मरीज को विशेष पोषाहार वितरण किया गया।

तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित अनिल अरोड़ा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब फरीदाबाद ने जिला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहिम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नहीं है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन एवं आजीवन सदस्य रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद डॉ एमपी सिंह ने शिरकत की। लायंस क्लब के सदस्य एसएम नागपाल एवं सुरेश शर्मा ने तपेदिक के लक्षणों की पहचान के बारे में जानकारी दी।

सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने कहा कि तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी का सफल इलाज यही है कि समय पर दवाइयां तथा पौष्टिक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। प्रताप सिंह, अधिवक्ता एवं आजीवन सदस्य रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने तपेदिक की बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दी।

आरपी हंस, प्रधान लोक उत्थान क्लब के द्वारा कार्यक्रम के दौरान तीन सिलाई मशीन गरीब महिलाओं को दान में दी

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम सैनी ले किया। वहीं मधु भाटिया जि़ला तपेदिक समन्वयक ने टी बी प्रोजेक्ट में कार्यरत स्वयंसेवक समय-समय पर तपेदिक रोगियों को परामर्श देते है तथा उनको दवाइयों का निरंतर सेवन करने बारे में पूर्ण जानकारी रखते हैं। इसके अतिरिक्त आरपी हंस, प्रधान लोक उत्थान क्लब के द्वारा कार्यक्रम के दौरान तीन सिलाई मशीन गरीब महिलाओं को दान में दी।

इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की ओर से राजेंद्र शर्मा सचिव लायंस क्लब, सतीश गोपाल क्लब सदस्य, दीपक गोयल सदस्य, नरेश कुमार सदस्य तथा रेडक्रॉस स्टाफ से रामबरन यादव, बृजमोहन शर्मा, प्रेम, रानी, परवीन व् अन्य रेड क्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : पूर्वजों की दी हुई विरासत है अनमोल : डॉ संजीव गुप्ता