Faridabad News : समाधान शिविर:आमजन से जुड़ी हर समस्याओं का हो रहा समाधान

0
132
समाधान शिविर:आमजन से जुड़ी हर समस्याओं का हो रहा समाधान
समाधान शिविर:आमजन से जुड़ी हर समस्याओं का हो रहा समाधान

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार फरीदाबाद जिला में समाधान शिविर के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। प्रशासन द्वारा समाधान शिविर के रूप में सुनी जा रही समस्याओं के निवारण में स्थानीय समुदाय के बीच एक नई उम्मीद की किरण जगाई है। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी सेवाओं से जोडऩा है। मंगलवार को डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने जन सुनवाई की।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान प्रदान करने का प्रयास किया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की और इसे अपने मुद्दों को सीधे अधिकारियों के सामने रखने का एक अनूठा अवसर बताया।

इस शिविर का आयोजन हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन यह शिविर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाया जा रहा है। समाधान शिविर पर प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Ultra जानें पूरी स्पेसिफिकेशन