Faridabad News : समाधान शिविर : हो रहा है हर शिकायत का प्राथमिकता से निदान : डीसी

0
100
Faridabad News : समाधान शिविर : हो रहा है हर शिकायत का प्राथमिकता से निदान : डीसी
फरीदाबाद में समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उपायुकत विक्रम सिंह।
  •  डीसी विक्रम सिंह ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें
  •  समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों का लाभ उठा रहे जरूरतमंद
  • फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व बडख़ल उपमंडल सहित नगर निगम में भी आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर

(Faridabad News) फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। डीसी विक्रम सिंह जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सचिवालय सभागार में लगे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान सुनिश्चित करते हुए राहत पहुंचा रहे हैं।

संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए

डीसी ने सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। समाधान शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे जिनकी सुनवाई डीसी द्वारा पूरे धैर्यपूर्वक की। डीसी ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई

उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है। शिविर में कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की गई। डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए और शिकायतकर्ताओं को समाधान होने पर जानकारी दी जाए।

उन्होंने कहा कि जिले में फरीदाबाद मुख्यालय सहित बल्लभगढ़ व बडख़ल उपमंडल स्तर पर भी समाधान शिविर का आयोजन हो रहा है। नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए शिविरों का फायदा उठा अपनी समस्याओं का निदान करवा रहे हैं। साथ ही नगर निगम की ओर से भी समाधान शिविर निगम कार्यालय में लगाये जा रहे हैं। इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद शिखा व एसीपी विनोद कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : समाजसेवी महिलाओं ने जरूरतमंद छात्राओं को बांटी स्वेटर