Faridabad News : पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा सोलर होम लाइट सिस्टम : साहिल गुप्ता

0
87
Faridabad News : पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा सोलर होम लाइट सिस्टम : साहिल गुप्ता
मुख्य परियोजना अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता।

(Faridabad News) फरीदाबाद। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मुख्य परियोजना अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बताया कि जिला में वर्ष 2023-2024 के लिए 45 होम लाइटिंग सिस्टम अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रणाली में 75 वाट का सोलर पैनल, 30 एएच 12.8 वोल्ट लिथियम बैटरी, पांच वॉट् की दो एलइडी लाइट्स व एक टेबल पंखा शामिल है।

राज्य सरकार की ओर से 10 हजार रुपये का विशेष अनुदान दिया जा रहा

इस उपकरण की कुल कीमत लगभग 14 हज़ार 250 रुपये है जिस पर राज्य सरकार की ओर से 10 हजार रुपये का विशेष अनुदान दिया जा रहा है तथा लाभार्थी को केवल 4250 रुपये में दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति परिवार से संबंधित राजकीय स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां तथा अनुसूचित जाति परिवार के वे व्यक्ति, जिनके वर्ष 2018 के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अथवा इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बने है

यह उपकरण प्राप्त करने के लिए लघु सचिवालय के चतुर्थ तल पर स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय कमरा न0 403 में आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में संपर्क करे। उन्होंने बताया कि यह सोलर होम लाइट सिस्टम पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Fairdabad News : 1 जेडटीओ और 4 इंस्पेक्टर और 10 क्लर्कों पर कार्रवाई