(Faridabad News) फरीदाबाद। राम मंदिर द्वारा आयोजित 21 वीं श्रीमदभागवत कथा सप्ताह मंगलवार को हवन पूर्णाहुति एवं भंडारा के साथ विधिवत सम्पन्न हुई। जो विगत 25 दिसंबर से शुरू हुई। जिसके समापन पर हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं में पुरुष, बच्चों एवं महिलाओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया
समापन समारोह में मुख्य रूप मे पूर्व पार्षद सुभाष आहूजा एवं परविंद्र मल्होत्रा सपरिवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं में पुरुष, बच्चों एवं महिलाओं ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। ओल्ड फरीदाबाद की तालाब वाली गली में राम मंदिर द्वारा प्रतिवर्ष भागवत कथा का आयोजन एवं नव वर्ष पर भंडारा का आयोजन किया जाता है।
कथा वाचक एवं मंदिर पुरोहित पं.मुरारी लाल ब्रजवासी के सानिंध्य में आयोजित कथा सप्ताह में लाखों श्रद्धालु धर्म लाभ उठाते हैं। मंदिर सेवादार यशवंत शर्मा और हेमंत शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जी की कृपा दृष्टि से यह आयोजन विगत दो दशकों से निर्विघ्न हो रहा है।
जिसमें मंदिर प्रबंधन समिति पार्षद सुभाष आहूजा और समाज सेवी परविंद्र मल्होत्रा उफऱ् शंटी का विशेष योगदान रहता है। इस आयोजन में राम मंदिर प्रबंधन समिति के सेवादार यशवंत शर्मा, हेमंत शर्मा, रूपेश अग्रवाल, दीपक, अनिल मदान, अजय गर्ग, रूपेश अग्रवाल, एन.डी नागपाल, अमित कपूर बौधराज, ऋषभ बजाज इत्यादि शहर के अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : लखन सिंगला ने पथवारी मंदिर में 500 जरूरतमंदों को किए कंबल वितरित