Faridabad News : 5 नवंबर से देवी राधा किशोरी के मुखारविंद से होगा शिव पुराण कथा का आयोजन

0
73
Shiv Puran Katha will be organized from the mouth of Goddess Radha Kishori from November 5
बैठक कर सदस्यों से चर्चा करते हुए पदाधिकारी।

(Faridabad News) बल्लभगढ़। मानव सेवा समिति की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण समिति के कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में आयोजित की गई। अध्यक्ष कैलाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संस्थापक अरुण बजाज,महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, मुख्य प्रबंधक राजेंद्र बंसल, सचिव रमा सरना सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्य रान्ति देव गुप्ता, राजराठी, सीमा मंगला, एमएल मोदी, प्रतिमा गर्ग, सरिता गुप्ता,संतोष दहिया, नरेंद्र मिश्रा,बिजेंद्र गर्ग,ओपी परमार,जितेन्द्र मेहता,महेंद्र सर्राफ,गोविंद वर्मा,सविता सिंगल आदि ने भाग लिया।

बैठक में इस बात पर खुशी जाहिर की गई की हरियाणा सरकार में इस बार फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से उचित भागीदारी मिली है। समिति ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, राज्य मंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम, विधायक धनेश अदलखा,सतीश फागना, जन सेवक अजय गौड़, पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा समिति के उद्देश्य व कार्यों को पूरा करने के लिए अब तक दिए गए सहयोग व समर्थन के लिए उनका आभार प्रकट करते उनसे अपील की है कि वे समिति द्वारा आगे जरूरतमंदों की सहायतार्थ और अधिक सेवा प्रोजेक्ट शुरू करने में समिति की हर संभव मदद करें।

महासचिव सुरेंद्र जग्गा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया है कि समिति द्वारा 5 नवंबर से 12 नवंबर तक कथा व्यास देवी राधा किशोरी के मुखारविंद से शिव पुराण कथा का आयोजन सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 9 में किया जाएगा और 25 दिसंबर को जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में कम से कम एक सेवा प्रोजेक्ट शुरू करने का भी निर्णय लिया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : अवैध खनन के संबंध में शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805530 पर करें कॉल