- न केवल निगरानी प्रणाली को अपग्रेड किया जा सकेगा, बल्कि सुरक्षा मानकों को भी किया जा सकेगा कड़ा
(Faridabad News) फरीदाबाद। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही स्मार्ट सिटी में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और निगरानी प्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने विस्तृत योजना तैयार की है। जिसके तहत शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों का संचालन निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा।
एजेंसी कैमरों की देखरेख, मरम्मत और संचालन की जिम्मेदारी निभाएगी। चुनाव बाद योजना को सिरे चढ़ाने की तैयारी है। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना करीब सात वर्ष पहले 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मुख्य चौक-चौराहों पर लगाए गए इन कैमरों को सेक्टर-20 बी में स्मार्ट सिटी कार्यालय के कमांड एंड कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। यहां से पूरे शहर की यातायात व्यवस्था और आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जाती है।
खराब कैमरों को जल्द बदला जा सकेगा
वर्तमान में शहर में लगे कई सीसीटीवी कैमरे या तो खराब हो चुके हैं या उनकी कार्यक्षमता कम हो गई है। इसकी पुष्टी पिछले दिनों पुलिस की जांच में हुई थी। स्मार्ट सिटी का कार्यालय खत्म होने को है ऐसे में इनका कार्य अब एफएमडीए को सौंपा गया है।
एफएमडीए के पास इन कैमरों की मरम्मत या बदलाव के लिए सीमित संसाधन होते हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है। लेकिन अब जब यह जिम्मेदारी निजी एजेंसी को सौंपी जाएगी, तो खराब कैमरों को जल्द से जल्द बदला जा सकेगा। एजेंसी को इस काम के लिए तय समय सीमा में कार्रवाई करनी होगी, जिससे शहर में सुरक्षा बेहतर रहे।
कैमरों की लोकेशन में बदलाव की सुविधा
शहर के अलग-अलग इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति समय-समय पर बदलने की जरूरत पड़ती है, ताकि निगरानी व्यवस्था अधिक प्रभावी बनाई जा सके। वर्तमान व्यवस्था में लोकेशन बदलने की प्रक्रिया जटिल और लंबी होती थी, लेकिन निजी एजेंसी के संचालन में आने के बाद यह काम आसानी से किया जा सकेगा। एजेंसी जरूरत के अनुसार कैमरों की नई लोकेशन निर्धारित कर सकेगी और प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंपेगी।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : पेयजल लाइन स्थानांतरण चलते आज रहेगी 24 घंटे जलापूर्ति बाधित