(Faridabad News) सूरजकुंड (फरीदाबाद)। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला परिसर स्थित आर्ट एंड कल्चरल गैलरी में आयोजित की जा रही मूर्तिशिल्प प्रतियोगिता से युवाओं प्रतिभागियों को मूर्तिकला में निपुण बनाया जा रहा है। 21 फरवरी तक आयोजित की जाने वाली इस प्रतियोगता में 20 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।
कला एवं संस्कृति अधिकारी(मूर्तिकला) ह्दय कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि कला एवं संस्कृति कार्य विभाग के आयुक्त डा. अमित अग्रवाल और महानिदेशक के.एम. पांडूरण के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया के निर्देशन में आयोजित की जा रही मूर्तिशिल्प प्रतियागिता में युवा शिल्पकार मूर्तिकला की बारीकियां सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला प्रतिभागियों के लिए सौगात लेकर आया है। इस प्रतियोगिता से प्रतिभागी मूर्तिकला में और अधिक कौशल सीखकर कार्य में दक्षता हासिल कर सकेंगे। 21 फरवरी तक चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने कार्य को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। पत्थरों को तराशकर मूर्तिरूप देने वाली प्रतियोगिता में दर्शक भी काफी रुचि ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स