Faridabad News : सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में स्कूल के विद्यार्थी भी दिखा रहे अपनी प्रतिभा

0
74
Faridabad News : सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले में स्कूल के विद्यार्थी भी दिखा रहे अपनी प्रतिभा
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में एक ओर जहां कलाकार अपनी कला का हुनर दिखाते हुए।

(Faridabad News) सूरजकुंड (फरीदाबाद)। सूरजकुंड की वादियों में गत 7 फरवरी से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला आगामी 23 फरवरी 2025 तक चलेगा। सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में एक ओर जहां कलाकार अपनी कला का हुनर दिखा रहे हैं वहीं दूसरी ओर शिल्पकार भी अपने हाथों से बनाए गए विभिन्न उत्पादों से पर्यटकों की प्रशंसा का पात्र बने हुए हैं।

स्कूली विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का सशक्त मंच मिला

इस मेले के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का सशक्त मंच मिला है। इसी के चलते हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा शिक्षा विभाग की संयुक्त भागीदारी के साथ हर रोज अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाते हुए विद्यार्थियों को शिल्प मेले की गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है।

प्रतियोगिताएं दो वर्गों क्रमश: वरिष्ठ तथा कनिष्ठ में आयोजित

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला में शनिवार को मेला परिसर में स्थित नाट्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की रंगोली और फेस पेंटिंग स्पर्धा आयोजित की गई। यह प्रतियोगिताएं दो वर्गों क्रमश: वरिष्ठ तथा कनिष्ठ में आयोजित की गई। शनिवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल तथा तृतीय स्थान पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल रहे।

इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय स्कूल, द्वितीय स्थान प्रकाश कॉन्वेंट स्कूल व तृतीय स्थान मुरारी लाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में सैंट जॉन्स पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान, अरावली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-81 ने द्वितीय व दिल्ली पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह मेला गत वर्ष 1987 से देश-विदेश की संस्कृति, सभ्यता और कला को प्रदर्शित करने का मंच रहा

इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में आदर्श विद्या निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने प्रथम, रावल इंटरनेशनल सीनियर स्कूल ने द्वितीय व मॉडर्न बी.पी. पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

बता दें कि यह मेला गत वर्ष 1987 से देश-विदेश की संस्कृति, सभ्यता और कला को प्रदर्शित करने का मंच रहा है। यहां देश के लगभग सभी राज्यों के साथ-साथ संसार के कई देश भी अपनी कला व समृद्ध विरासत का परिचय देने आते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : 38 वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की दूसरी शाम रही राजस्थानी लोक कलाकारों के नाम