(Faridabad News) फरीदाबाद। सर्विकल कैंसर को लेकर रोटरी डिस्ट्रिक 3011 के अंतर्गत रोटरी क्ल्ब फरीदाबाद एनआईटी नैक्स्ट, रोटरी अर्थ, रोटरी क्लब आईएमटी व रोटरी क्लब पलवल संस्कार के संयुक्त तत्वाधान में सैक्टर-12 से जागरुकता कार रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से डीजी महेश त्रिखा, डीजीएनडी डा. पुष्पा सेठी, रो. वंदना भल्ला, अरुण आहुजा, जसपाल सिंह, वीरेंद्र मेहता, सर्वप्रीत सिंह, रश्विम व धीरज भूटानी, सुमन लता व राजीव गोपाल सूद, सिमरन व उदय मेहता, पलवल रोटरी संस्कार से दीपक मंगला, वीरेंद्र शर्मा, अंजलि जैन, सचिन जैन आदि मौजूद रहे।
बेटियों को सर्विकल कैंसर के खतरे और उसके बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक किया
यह रैली सैक्टर-12 से शुरु होकर अमृता अस्पताल होते हुए पलवल पहुंची जहां अमृता अस्पताल में रोटरी क्लब्स द्वारा छात्राओं को हाईजीन किट भी वितरित की गईं। इसके बाद फरीदाबाद व पलवल में डा. वंदना भल्ला ने बेटियों को सर्विकल कैंसर के खतरे और उसके बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर जागरुक किया।
इस मौके पर डीजी महेश त्रिखा ने कहा कि रोटरी डिस्ट्रिक 3011 सर्विकल कैंसर के इस मुहिम को मिशन की तरह लेकर कार्य कर रहा है तथा वैक्सीनेशन को लेकर लगातार प्रयासरत है। इस अवसर पर साईं धाम की प्रिंसीपल वीनू शर्मा व स्कूल की छात्राएं सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत संख्या में दोनों डोज लगवाने में कैेंपेन की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में मौजूद रहीं। रोटरी क्लब एनआईटी के प्रधान वीरेंद्र मेहता ने सभी अतिथियों व कैंप में भाग लेने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : गांव खेड़ी कलां में मनाई दीनबंधु सर चौधरी छोटूराम की जयंती