Faridabad News : रोटरी क्लब एनआईटी ने रोड एक्सीटेंड मृतकों को दी श्रद्धांजलि, किए हैलमेट वितरित

0
7
Rotary Club NIT paid tribute to road accident victims, distributed helmets
सडक़ हादसों में जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही लोगों को हैलमेट भी वितरित किए गए। इस मौके पर क्लब के प्रधान रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, प्रोजैक्ट लीडर्स रो. माधवी हंस, अवधप्रताप सिंह, कुलदीप साहनी, उदय मेहता, मोतीलाल गुप्ता, अर्चना शर्मा, पूनम गेरा, प्रेम पसरीचा, गुरमान सिंह विरदी, प्रीतम जुनेजा, बिपिन मेंहदीरत्ता, सतीश अदलक्खा, विवेक सूद, निर्मल राणा, नलित सचदेवा, आलोक गुप्ता, अनिल शर्मा, केशव जुनेजा, शुभांकित, मुदित, टोनी पहलवान आदि मोजूद रहे।

इस मौके रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन, पुलिस प्रशासन,होप एंड हेल्प फाउंडेशन के साथ-साथ अमृता अस्पताल के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस मौके पर वीरेंद्र मेहता ने कहा कि सर्दी का मौसम शुुरु होते ही सडक़ हादसे भी बढ़ जाते हैं। ऐसे में लोगों को जहां आज ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया वहीं उन्हें हैलमेट भी वितरित किए गए।

साथ ही सडक़ दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को किस तरह से प्राथमिक उपचार लोग दे सकते हैं, इसका अमृता अस्पताल के प्रतिनिधि द्वारा डेमो भी दिया गया। इस मौके पर शिरडी साईं बाबा स्कूल की छात्राएं भी मौजूद रहीं। वहीं सभी गणमान्यजनों ने लोगों से अपील की कि वे न केवल स्वयं सडक़ सुरक्षा नियमों का ध्यान रखें बल्कि अन्य लोगों को भी जागरुक करें।

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : तिगांव विधानसभा में भाजपा के साथ जुड़ेंगे रिकॉर्ड सदस्य : राजेश नागर