(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा समाधान शिविरों और सीएम विंडो के माध्यम से स्थापित की गई शिकायत निवारण प्रणाली अब कठोर अनुशासनात्मक प्रणाली के अधीन कार्य करेगी, जहां प्रशासनिक उत्तरदायित्व से कोई नहीं बच सकेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में समाधान शिविर और सीएम विंडो पर आई शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाधान शिविरों तथा सीएम विंडो पर विगत वर्षों से लंबित पड़ी शिकायतें अब किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। उन्होंने पिछले पांच वर्षों से लंबित सभी शिकायतों की समग्र जांच की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के भीतर विस्तृत लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी

यदि तय समय सीमा के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की जाती है अथवा शिकायतों का संतोषजनक निस्तारण नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी शिकायत लंबित न रहे, चाहे वह समाधान शिविर में दर्ज की गई हो या सीएम विंडो पर प्राप्त हुई हो।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि समाधान शिविरों और सीएम विंडो से प्राप्त शिकायतों की रिपोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित परफोर्मा के अनुसार अनिवार्य रूप से भेजी जाए।

यह व्यवस्था केवल कागजी कार्रवाई नहीं है, बल्कि प्रशासनिक पारदर्शिता और जवाबदेही की ठोस पहल है, जिसमें कोई ढिलाई या अस्पष्टता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समीक्षा बैठक डीसीपी उषा कुंडू, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा, आरटीए सचिव मुनीश सहगल, सीटीएम अंकित कुमार सहित सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : पहलगाम आतंकी घटना के मद्देनजर हरियाणा के मुख्य सचिव ने डीसी, एसपी को दिए सख्त निगरानी के निर्देश