Faridabad News : सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण है जरूरी : शालू

0
156
Faridabad News : सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए पंजीकरण है जरूरी : शालू
महिलाओं को सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए।
  • पर्यवेक्षक शालू ने ग्रामीण महिलाओं को पंजीकरण पोषण ट्रैकर ऐप के लिए घर-घर जाकर किया जागरूक

(Faridabad News) तिगांव। तिगांव विधानसभा के गांव घुड़ासन में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीरा की अध्यक्षता में घर-घर जाकर लोगों को पोषण ट्रैकर ऐप पर पंजीकृत करने के लिए प्रेरित किया। शालू पर्यवेक्षक घर घर जाकर पोषण ट्रैकर ऐप पर लाभार्थी निशा पत्नी प्रदीप के 7 माह के बच्चे का पंजीकरण पोषण ट्रैकर पर किया गया तथा लोगों को जागरूक किया गया।

गर्भवती महिलाएं ,दुधात्री महिलाएं अपना और बच्चों का पोषण ट्रैकर पर पंजीकरण जरूर करवाएं

जहां शालू ने महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाएं ,दुधात्री महिलाएं अपना और बच्चों का पोषण ट्रैकर पर पंजीकरण जरूर करवाएं। जिसे सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें समय रहते दिया जा सके। पोषण ट्रैकर में पंजीकरण का मुख्य महत्व यह है कि यह आंगनबाड़ी केंद्रों और लाभार्थियों के बीच पोषण संबंधी जानकारी को ट्रैक और साझा करने में मदद करता है।

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो कुपोषण से निपटने और पोषण सेवाओं को प्रभावी ढंग से डिलीवर करने में मदद करता है। पोषण ट्रैकर के माध्यम से, आंगनवाड़ी केंद्र बच्चों में बौनापन, कमजोरी और कम वजन की समस्या की पहचान कर सकते हैं और तत्काल हस्तक्षेप कर सकते हैं। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता, सीमा वह आंगनबाड़ी सहायिका विजेन्द्री, सुषमा उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : अग्रवाल कॉलेज बल्लभगढ़ में अग्नि जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन