Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय शिल्प महाकुंभ की महा स्टेज पर रही पंजाबी गीतों की धूम

0
119
Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय शिल्प महाकुंभ की महा स्टेज पर रही पंजाबी गीतों की धूम
शिल्प मेले की महा स्टेज पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर विख्यात गायक गुरताज का अभिनंदन करते हुए।
  • सांस्कृतिक संध्या में केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

(Faridabad News) सूरजकुंड (फरीदाबाद)। 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला में शनिवार की सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायकी से पूरा सूरजकुंड झूम उठा। पंजाब के विख्यात गायक गुरताज ने एक से बढकऱ एक बेहतरीन पंजाबी गीतों की प्रस्तुति से पंडाल में मौजूद सभी दर्शकों में जोश भर दिया।

केंद्रीय मंत्री ने गायक गुरताज को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी गायकी की सराहना की

सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पर्यटन निगम और मेला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत और अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने गायक गुरताज को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनकी गायकी की सराहना की। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है।

इस मेले से देश-विदेशों के शिल्पकारों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का मौका मिल रहा है। इसके अलावा अनेकता में एकता की मिसाल बना यह मेला विश्वभर के कलाकारों द्वारा दी जा रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी देशभर के शिल्पकारों को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। वहीं हरियाणा सरकार भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में बिना भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य के पथ पर अग्रसर हो रही है।

यूजिक बीट पर थिरके पर्यटक :

शिल्प मेले में शनिवार की सांस्कृतिक संध्या में गुरताज की पंजाबी म्यूजिक बीट पर पंडाल में उपस्थित युवा देर रात तक झूमते रहे। उन्होंने एक से एक बढकऱ पंजाबी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। मित्रा दे नाल धोखा नहीं कमाई दा, असी मरगै नी ओए-ओए, मित्रां दा ना चलदा, कोका तेरा कुछ-कुछ कहेंदा नी कोका और गुड़ नाल ईश्क मिठा ओए होए रब्बा लग ना किसी नू जावे आदि मन मोहक पंजाबी गीतों पर पर्यटक देर रात तक थिरकते रहे।

मुख्यमंत्री का जताया गुरताज ने आभार :

सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी सिंगर गुरताज ने सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेला में आमंत्रित करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से आज वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हरियाणा सरकार भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपनी अतुलनीय भूमिका निभाते हुए देश दुनिया तक सकारात्मक संदेश दे रही है।

इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के एमडी डा. सुनील कुमार व जी.एम. आशुतोष राजन सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व देशी विदेशी पर्यटक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सूरजकुंड मेला की शान बढ़ा रही टीकमगढ़ की मूर्तियां