Faridabad News:ड्रिंक एंड ड्राइव एवं शराब के ठेकों के आस पास शराब पीने और परोसने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई : डीसीपी ऊषा

0
13
Police will take strict action against people drinking and serving liquor near liquor vends.
डीसीपी ट्रैफिक ऊषा

(Faridabad News)फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त राकेश आर्य के दिशा निर्देश पर डीसीपी ट्रैफिक ऊषा के नेतृत्व में फरीदाबाद शहर में यातायात पुलिस द्वारा सडक दुर्घटनाओं को नियंत्रण करने के लिए समय समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे है। सडक दुर्घटनाओं वाले संभावित क्षेत्रों का निरक्षण करके ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों को चिन्हित करके उपचारात्मक कदम उठाए गए तथा अन्य जरूरी इंतजाम जैसे रोड मार्किंग , रोड साइन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर , सडक के किनारे ग्रिल लगवाना, बैरिकेड्स इत्यादि के माध्यम से यातायात का डायवर्जन करके यातायात के सुगम संचालन के संदर्भ में भी भरसक प्रयास लगातार जारी है।

पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है ड्रिंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में सडक दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए आने वाले 4 दिन तक फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान में मुख्य रुप शराब पीकर गाडी चलाने वाले, शराब के ठेकों के आसपास गाडि?ों में शराब पीने और परोसने वालों के खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर में शराब सेवन के कारण हो रही सडक दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए यातायात पुलिस आगामी 4 दिनों में ड्रिंक एंड ड्राइव एवं शराब के ठेकों के आस पास के क्षेत्र में शराब पीने वाले लोगों और उन्हें शराब परोसने वाले लोगों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेगी। वर्ष 2024 में अभी तक ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के 567 चालान भी किए जा चुके हैं। यातायात पुलिस की कार्रवाई सडक दुर्घटना में कमी लाने के लिए भविष्य में भी जारी रहेगी ताकि आमजन के गंतव्य को सुरक्षा प्रदान करते हुए यातायात के संचालन को प्रभावी बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/faridabad-news-prem-nagar-peoples-at-dc-office-regarding-water-problem/

यह भी पढ़ें :https://www.aajsamaaj.com/faridabad-news-workshop-organized-to-improve-education/

यह भी पढ़ें :https://www.aajsamaaj.com/faridabad-newstwo-electric-poles-bent-towards-the-road-in-block-ditu/

SHARE