Faridabad News: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के पुख्ता प्रबंध करें पुलिस: डॉ आनन्द शर्मा

0
52
Police should make proper arrangements for the examinations
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा
Faridabad News फरीदाबाद। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनन्द शर्मा ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षाओं के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। एडीसी डॉ आनंद शर्मा ने कहा कि जिस अधिकारी और कर्मचारी को जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 07 जुलाई 2024 को संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा जिला में ईपीएफओ के लिए 03 परीक्षा केन्द्रों पर समय सुबह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक और नर्सिंग आफिसर के लिए 4 परीक्षा केन्द्रों पर समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनन्द शर्मा ने उक्त परीक्षाओं की पवित्रता एवं सफल आयोजन के लिए संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा वर्णित दिशा निर्देशों अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने बारे  सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

जिस अधिकारी और कर्मचारी को जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें

उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा.निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। उक्त परीक्षा के दौरान आवश्यक प्रबंध के लिए पुलिस विभाग की ओर से किसी सक्षम अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
परीक्षाओं के लिए गत 27-06-2024 को अधीक्षक डाकघर मण्डल को परीक्षाओं से सम्बन्धित संवेदनशील मैटेरियल को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली से प्राप्त करने के लिए उचित मात्रा में आर्मड पुलिस, एस्कॉर्ट उपलब्ध कराने का कष्ट करें। वहीं परीक्षा की समाप्ति तक खजाना कार्यालय में गारद उपलब्ध कराई जाए। परीक्षाओं के लिए 7 जुलाई 2024 को प्रत्येक ट्रांजिट ऑफिसर के साथ 1-1 सहस्त्र पुलिसकर्मी नियुक्त करें। 07 जुलाई 2024 को सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेटों के साथ आवश्यक पुलिस बल उपलब्ध कराया जाए। आगामी  07 जुलाई 2024 को सभी परीक्षा केंद्रों पर 3 पुरुष एवं 2 महिला पुलिसकर्मी उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों की संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आवश्यक जांच के लिए नियुक्त करे। एडीसी डॉ आनंद शर्मा ने बिजली निगम के अधिकारियों को दिशा.निर्देश देते हुए कहा कि 07 जुलाई 2024 को परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए अबाधित बिजली सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें: Nuh News: गढडे में डूबने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत

 यह भी पढ़ें: Faridabad News: गड्ढे में गिरने से युवक की मौत, रात को दोस्त से मिलकर लौट रहा था