Faridabad News : जीआरएपी को लेकर पुलिस विभाग दिखाई सक्रीयता, किए 45 चालान

0
3
Police department showed activeness regarding GRAP, issued 45 challans
वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए।
  • 2023 में कुल 5,19,327 चालान तो वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर तक कुल किए 3,90,789 वाहनों के चालान

(Faridabad News)फरीदाबाद। एनसीआर में वायु प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में केंद्रीय वायु गुणवता प्रबंधन आयोग द्वारा वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लॉन (जीआरएपी) के तहत एनसीआर वायु गुणवता प्रबंधन आयोग के आदेश पर कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने नवंबर माह में किए 45 चालान किए गए।
बताते चले कि 17 नवंबर से एनसीआर में लागू हो चुका है।

पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ओमप्रकाश नरवाल, आईपीएस के दिशा-निर्देश पर पालना सुनिश्चित करने के लिए फरीदाबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई आरंभ की जा चुकी है। जिसके चलते फरीदाबाद यातायात पुलिस ने नवंबर माह में जीआरएपी के मांप दंड अनुसार 45 वाहनों के चालान किए है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि यातायात फरीदाबाद पुलिस द्वारा 15 साल पुराने पैट्रोल व 10 साल पुराने डीजल के वाहनो पर कार्रवाई की गई है। जिस क्रम में वर्ष 2023 में 15 साल पुराने 263 व 10 वर्ष पुराने 89 वाहनों को जब्त किया गया है वहीं वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर तक 15 साल पुराने 64 तथा 10 साल पुराने 3 को जब्त किया है।

उन्होने अधिक जानकारी देते हुए बतलाया कि फरीदाबाद यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवेह्लना करने वाले वाहनों के खिलाफ लागातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में वर्ष 2023 में कुल 5,19,327 चालान तथा वर्ष 2024 में 31 अक्टूबर तक कुल 3,90,789 वाहनों के चालान किए गए है।

 

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : ‘परवाज़ -ए -गज़़ल’ साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन, साहित्यकारों ने जमाया रंग