Faridabad News : नॉन स्टॉप विकास पर लगाई लोगों ने मोहर : राजेश नागर

0
152
People put their stamp on non-stop development: Rajesh Nagar
अपने समर्थकों के साथ मतदान कर खुशी जाहिर करते हुए राजेश नागर।

(Faridabad News) तिगांव। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होते हुए तिगांव से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर तिगांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे तहां उन्होंने अपने समर्थनकों के साथ मतदाज किया। इस क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज प्रात:काल से ही मतदाताओं में वोट डालने को लेकर जोश देखने को मिल रहा है, फरीदाबाद की तिगांव विधानसभा की बात करे तो कॉलोनी हो, सेक्टर हो या फिर गांव हर जगहों के बूथों मतदातओं का भरपूर जोश देखने को मिल रहा है।

इस बीच अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने मतदान केंद्रों का दौरा भी किया। जहाँ वोट डालने पहुंचे वोटर्स में वोट डालने को लेकर जुनून दिखाई दिया। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा कि इस बार तिगांव विधानसभा क्षेत्र से विकास के नाम पर लोग मतदान कर रहें है। क्योंकि तिगांव ही नहीं अपितु समुचे हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास चल रहा है और भविष्य में इस तरह नॉन स्टॉप को मतदाता मतदान करे रहे हैं।