(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश भाटिया ने प्रदेश में हैट्रिक बनाने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बधाई दी है, साथ ही उन्होंने बीजेपी के जीते हुए सभी प्रत्याशियों को भी शुभकामनाएं दी हैं। श्री भाटिया ने कहा कि जनता ने बीजेपी सरकार के कार्यकाल पर मोहर लगाते हुए पूर्ण बहुमत दिया है, इससे साबित हो गया कि हरियाणा में बीजेपी के सुशासन से जनता पूरी तरह से खुश है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमँत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमितशाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खटटर और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नीतियों ने बीजेपी की हैट्रिक बनाने में अपना प्रमुख योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी ने 9 में से 7 सात सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है।

इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी सीधे तौर पर बधाई के पात्र हैं। श्री गुर्जर ने दिन रात मेहनत कर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए पसीना बहाया है। श्री भाटिया ने बीजेपी प्रत्याशी विपुल गोयल, राजेश नागर, धनेश अदलकखा, सतीश फागना, मूलचंद शर्मा, गौरव गौतम और हरेंद्र रामरतन को बधाई दी है और उनसे उम्मीद जताई है कि वो बीजेपी की नीतियों को लगातार आगे बढ़ाते हुए जनहित के कार्य करेंगे। बीजेपी नेता जगदीश भाटिया ने कहा कि अब जल्द ही देश के जिन राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, बीजेपी वहां भी जीत का परचम लहराएगी।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : मूलचंद शर्मा ने रोड शो कर किया शहरवासियों का आभार

यह भी पढ़ें : Fariadabad News : जनता के प्यार में कोई कमी नहीं, मैं जनता का आभारी हूं : राजेश नागर