Faridabad News : समाधान शिविर में लोगों को अपनी समस्याओं का शीघ्र मिल रहा समाधान : डीसी विक्रम सिंह

0
145
People are getting quick solution to their problems in Samadhan Camp: DC Vikram Singh
समाधान शिविर में अपनी शिकायत देते हुए।
  • समाधान शिविर में मंगलवार को आई 18 शिकायतों में अधिकांश का हुआ मौके पर ही समाधान

(Faridabad News) फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में जिला के शहरी निकायों और बीडीपीओ कार्यालयों में समाधान शिविरों का आयोजन कर आमजन की प्रॉपर्टी आईडी, स्वामित्व योजना तथा अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। इन शिविरों में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, और विभागीय कर्मचारी मिलकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका त्वरित निस्तारण करते हैं।

समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया

समाधान शिविर में नागरिक अपनी प्रॉपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को नगर निगम के तीनों ज़ोन के कार्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्र के तीनों ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालयों में कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान करवाया गया। अधिकारियों ने कहा कि शेष आवेदनों पर कुछ औपचारिकताएं पूरी होते ही समाधान हो जाएगा।

नागरिक प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते

समाधान शिविर में अधिकारियों ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या से संबंधित जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आएं ताकि एक कार्य के लिए बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रॉपर्टी की प्रॉपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। शिविर में मौजूद अधिकारियों के अनुसार, इस पहल के माध्यम से न केवल जनता की समस्याएं हल हो रही हैं, बल्कि प्रशासन को भी उन क्षेत्रों की जमीनी समस्याओं की जानकारी मिल रही है, जिससे भविष्य में योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

 

यह भी पढ़ें : Faridabad News : एसडीआईईटी में विशेष ऑन-कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव