(Faridabad News) बल्लभगढ़। पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ फरीदाबाद द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भयावह आतंकी हमले में पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा और शांति यात्रा ने समाज में एकता और शांति का संदेश दिया। इस यात्रा का आयोजन खट्टर चौक बस अड्डा बाजार से शुरू होकर रेस्ट हाउस, अग्रवाल धर्मशाला, 100 फुट रोड, और चावला कॉलोनी मैन बाजार होते हुए गुरुद्वारा चौक चावला पर समाप्त हुआ। यात्रा के दौरान समिति के सभी सदस्य हाथों में मोमबत्तियां और बैनर लेकर श्रद्धा के साथ आगे बढ़ते रहे। इसमें नागरिकों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया और शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

यात्रा के अंतिम पड़ाव, गुरुद्वारा चौक पर, सभी ने अपनी मोमबत्तियाँ एकत्र कीं और दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद, तीन बार पवित्र गायत्री मंत्र का जाप किया गया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गई और देश भक्ति के नारे लगाए द्य समिति के प्रधान, ’योति छाबड़ा ने इस शांति यात्रा के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी पीड़ा व्यक्त की और बताया कि यह हमला पूरे देश के नागरिकों के लिए एक दुखद अनुभव था।

पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक छोटा सा प्रयास

उन्होंने कहा कि यह शांति यात्रा उन पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक छोटा सा प्रयास है और साथ ही देश में शांति और सद्भाव का संदेश फैलाने का भी एक कदम है। यह शांति यात्रा ना केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का माध्यम बनी, बल्कि यह सभी के दिलों में शांति और एकता का संदेश भी छोडती है।

भावपूर्ण श्रद्धांजलि यात्रा में समिति के पदाधिकारीगण अशोक सेठी., वेद प्रकाश छाबड़ा, प्रेम खट्टर, वीरेंद्र मनचंदा, दयानन्द विरमानी, वेद प्रकाश सपरा, विजय आर्य, विजय विरमानी, रोशन लाल डुडेजा, राकेश विरमानी, गौरव विरमानी, बिटटू पंजाबी, हरीश कालरा, हर्ष छाबड़ा, रामचंद्र आर्य, राजन छाबड़ा, अशोक कालरा, राकेश कथूरिया, अशोक कालरा, ओमप्रकाश मनचंदा, अशोक हंस, रमेश छाबड़ा, विनोद विरमानी, श्याम, पवन, दिनेश कालरा, अनिल गुलाटी, आर.के. कालिया, ओ. पी. लाम्बा, आर्मी रिटायर्ड कैप्टेन प्रेम सागर खन्ना, ’योति छाबड़ा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : ‘पुलिस की पाठशाला’ में 400 से अधिक छात्रों व अध्यापकों को किया जागरूक