Faridabad News : अंबाला के पवन फरीदाबाद में अपनी हस्त शिल्प कला से नौ परिवारों को दे रहे हैं रोजगार

0
67
Faridabad News : अंबाला के पवन फरीदाबाद में अपनी हस्त शिल्प कला से नौ परिवारों को दे रहे हैं रोजगार
अपना कला से लोगों को आकृषित करते हुए।
  • नेम प्लेट और लकड़ी के छल्ले अपने हाथों से करते हैं तैयार

(Faridabad News) फरीदाबाद। सेक्टर 12 में आयोजित मेले में अंबाला के हस्तशिल्प कलाकार पवन की लकड़ी पर की गई खूबसूरत चित्रकारी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। पवन अपनी अनोखी कला के जरिए न केवल लोगों का दिल जीत रहे हैं, बल्कि नौ परिवारों को रोजगार भी दे रहे हैं।

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रशासन की ओर से सेक्टर में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला छह फरवरी तक चलेगा। मेले में जहां ग्रामीण हस्तशिल्प, संस्कृति और व्यंजनों का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। वहीं हरियाणा सहित देशभर के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री कर रहे हैं। मेले में अंबाला कष्ण स्वंय सहायता समूह के संचालक पवन कुुमार भी अपनी स्टाल लगाई है।

नेम प्लेट और लकड़ी के छल्लों की खास मांग

पवन अपने हाथों से लकड़ी की नेम प्लेट और आकर्षक छल्ले तैयार करते हैं। इनकी बारीक नक्काशी और डिजाइनों की अनोखी शैली ने मेले में खास पहचान बनाई है। मेले में दूर-दराज के लोग उनकी इस अनूठी कला को देखने और खरीदने के लिए पहुंच रहे हैं।

नौ परिवारों को मिला रोजगार

पवन ने अपनी हस्तशिल्प कला को केवल अपने तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे एक माध्यम बनाकर नौ अन्य परिवारों को भी रोजगार दिया है। वे अपने कारीगरों के साथ मिलकर इन उत्पादों को तैयार करते हैं, जिससे उनके शिल्प की गुणवत्ता और अनोखापन बरकरार रहता है।

लोगों में खूब दिख रहा उत्साह

मेले में आए लोग पवन की कला से इतने प्रभावित हैं कि वे न केवल उनके उत्पादों को खरीद रहे हैं, बल्कि इसे अपने घरों की शोभा बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प मान रहे हैं। पवन का कहना है कि उनका उद्देश्य अपनी कला के जरिए न केवल आजीविका कमाना है, बल्कि हरियाणा की इस परंपरागत शिल्प कला को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।

ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवतियों ने किया जमकर नृत्य, मेले में छाया उत्साह

सेक्टर 12 में चल रहे मेले का माहौल सोमवार को ढोल-नगाड़ों की थाप से गूंज उठा, जब युवतियों ने पारंपरिक नृत्य कर समां बांध दिया। पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी युवतियों ने अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : 14वां निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन