(Faridabad News) फरीदाबाद। गजल को समर्पित साहित्यिक संस्था ‘परवाज-ए-गजल’ द्वारा लर्निंग कार्नर, पीसी काम्प्लेक्स, सैक्टर 46 फरीदाबाद में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश चंद्र शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। संस्था के महासचिव डॉ भारद्वाज ‘अश्क’ तथा ‘दोहों’ के सशक्त हस्ताक्षर पीसी फुलौरिया ने मंच की शोभा बढ़ाई। महिलाओं का प्रतिनिधित्व मंजू श्रीवास्तव ने किया।
गोष्ठी का शुभारंभ मधुबाला मधु द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात मंचासीन साहित्यकारों का पटके पहनाकर स्वागत किया गया। युवा शायर गौरव कांत गौला ने शानदार संचालन करते हुए सभी को अंत तक बांधे रखा। करीब बीस साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में गीत, गजल प्रस्तुत किये। अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि एवं प्रख्यात मंच संचालक मंजीत सिंह ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। गोष्ठी हेतु स्थान उपलब्ध कराने के लिए संस्था के संस्थापक अजय अज्ञात ने वरिष्ठ साहित्यकार अम्बा दत्त भट्ट का आभार व्यक्त किया।
गोष्ठी में उपस्थित होने वाले प्रमुख साहित्यकार रहे। दिल्ली से सुरेश चंद्र शर्मा, अरविंद असर, मधुबाला, गौरव कांत गोला, प्रमोद असर,रीता अदा तथा फरीदाबाद से मनोज मनमौजी, नवाब केसर, वंदना गोयल, मंजू श्रीवास्तव, बबिता किरण, अजय अज्ञात, डॉ भारद्वाज ‘अश्क’,बेदिल फरीदाबादी, प्रदीप गर्ग पराग, पीसी फूलोरिया,सुभाष प्रेमी सुमन और अम्बादत भट्ट उपस्थित रहे। सुशील कुमार गोयल श्रोता के रूप में अंत तक उपस्थित रहे। शायरी के साथ-साथ गोष्ठी में गज़़ल तथा कविता लेखन के व्याकरण पर भी चर्चा हुआ । अंत में संस्था के संस्थापक अजय अज्ञात जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए अगली निशस्त 25 दिसंबर को करने की घोषणा भी की।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : मेडल जितने पर खिलाडिय़ों ने लिया भाजपा के वरिष्ठ नेता ठाकुर उमेश भाटी से आशीर्वाद
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…
संबंधित पक्षों को सुनवाई के लिए उपस्थित रहने की दी सूचना Jhajjar News (आज समाज)…
किसानों से सांसदों को ई-मेल के जरिए भेजा मांग पत्र किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल…
कुछ मामलों में आंसर शीट के पहले पन्ने को हटाकर उसे दूसरी शीट पर सिल…
अभी तक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या हुई 8 करोड़ 26 लाख पहुंची…