Faridabad News : विश्वविद्यालय में चलाया गया हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान

0
87
Faridabad News : विश्वविद्यालय में चलाया गया हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान अभियान
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए छात्र कल्याण के डीन प्रो. प्रदीप कुमार डिमरी एवं अन्य।

(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विवेकानंद मंच द्वारा विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की फरीदाबाद इकाई के सहयोग से आज समर्थ भारत पर्व मनाया। इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की क्षमताओं को उजागर करते हुए युवाओं में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करना है। कार्यक्रम का आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर के कार्यालय द्वारा भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले अभियान हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान के संयोजन में किया गया था।

विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई

अभियान के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में भारत के संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी (हरियाणा और पंजाब) की प्रांत संघचालक प्रांजल रहीं। समाजसेवी अमन नागर मुख्य अतिथि तथा सी. दास ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन बीआर भाटिया विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रांजल ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणादायी घटनाएं साझा कीं। कार्यक्रम के अंत में छात्र कल्याण के डीन प्रो. प्रदीप कुमार डिमरी ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान के लिए सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सफाई कर्मचारियों को कार्य के दौरान प्रबंध कराएं आवश्यक उपकरण : इंजी.कृष्ण कुमार