- प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उपायुक्त विक्रम सिंह ने की समीक्षा बैठक
(Faridabad News) फरीदाबाद। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक उस पात्र व्यक्ति को मिले जो उसका हकदार है। डीसी विक्रम सिंह ने आज लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराना
उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर गरीब व्यक्ति को छत मुहैया कराना है और हर लाभार्थी को इसका लाभ समय रहते मिले इसके लिए सभी अधिकारी समयानुसार दिए गए कार्य को पूरा करें।
जो भी लाभार्थी है उनके नाम की लिस्ट को गावों में लगाया जाए और मुनादी करवाई जाए किसी भी अपात्र व्यक्ति को इसका लाभ प्राप्त न हो सिर्फ पात्र व्यक्तियों को ही प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले। बैठक में सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, डीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : समाधान शिविर में आमजन की शिकायत पर तुरंत होती है सुनवाई