Faridabad News : एक शाम भक्त और भगवान के नाम भव्य श्याम संकीर्तन का हुआ आयोजन

0
91
Faridabad News : एक शाम भक्त और भगवान के नाम भव्य श्याम संकीर्तन का हुआ आयोजन
संकीर्तन महोत्सव में भाग लेते हुए भक्तजन

(Faridabad News) बल्लभगढ़। समस्त भक्तजन परिवार बल्लभगढ़ द्वारा एक शाम भक्त और भगवान के नाम से श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन महोत्सव सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल,भगत सिंह कॉलोनी, बल्लभगढ़ में आयोजित किया गया। समस्त भक्तजन परिवार के मुख्य सदस्य विक्की अनेजा ने बताया की संकीर्तन अजय पुजारी निज मंदिर सालासर बाला धाम से व श्याम भक्त राहुल शर्मा सन्नी भैया श्याम दरबार फरीदाबाद के पावन सान्निध्य में आयोजित किया गया।

सभी प्रेमियों ने बाबा की अखंड ज्योति के दर्शन पाकर आशीर्वाद प्राप्त किया

मंच का संचालन पंडित वेद वशिष्ठ ने किया और जयपुर से आयुष सोमानी एवं अभिषेक नामा,दिल्ली से भावना स्वरांजली,फरीदाबाद से मनीष श्याम लाडला,सूरज,रामदास ने बहुत सुंदर सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। पावन ज्योत की सेवा गौरव कंसल के द्वारा दी गई। कीर्तन में बाबा का भव्य दरबार,आलौकिक श्रृंगार और छप्पन भोग देखते ही बनता था जिसे देख कर सभी श्याम प्रेमी मंत्र मुग्ध हो गए। कीर्तन में आए सभी प्रेमियों ने बाबा की अखंड ज्योति के दर्शन पाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और सुबह आरती के पश्चात प्रसाद प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : मौन और ध्यान हमें ऊंचाइयों पर ले जा सकता है : किरण चुघ