Faridabad News : शहीदी दिवस पर साध संगत द्वारा लंगर वितरण कार्यक्रम का आयोजन

0
159
Faridabad News : शहीदी दिवस पर साध संगत द्वारा लंगर वितरण कार्यक्रम का आयोजन
राज्य मंत्री राजेश नागर भंडारा वितरित करते हुए।

(Faridabad News) फरीदाबाद। स्थानीय बीके चौक पर शहीदी दिवस पर साध संगत द्वारा लंगर वितरण कार्यक्रम का आयोजन तीसरे दिन भी जारी रहा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राज्य मंत्री राजेश नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

राज्य मंत्री राजेश नागर व पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने श्रद्धालुओं को अपने हाथ से लंगर वितरित किया

इस मौके पर राज्य मंत्री राजेश नागर व पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आए हुए श्रद्धालुओं को अपने हाथ से लंगर वितरित किया। तत्पश्चात मंत्री बनने के बाद बडखल विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर राज्य मंत्री राजेश नागर का स्वागत करते हुए प्रदेश की पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने शहीद भगत चौक (एनआईटी) पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव की प्रतिमा के समक्ष उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस मौके पर उपस्थित साग संगत को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के परिवार की शहादत को आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत माना जाता है। छोटे साहिबजादों का स्मरण आते ही सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और सिर श्रद्धा से झुक जाता है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी त्रिखा, सरदार मोहन सिंह भाटिया, रविन्द्र सिंह राणा, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र वत्स, जिला महामंत्री मनोज वशिष्ठ, बिशम्बर भटिया ने भी लंगर सेवा की।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सीईओ जिला परिषद ने की कार्यशाला की अध्यक्षता, जिला के अधिकारी रहे मौजूद