• डवप्लेमेंट वर्क से संबंधित शिकायत का भी एक सप्ताह में करे निस्तारण : ए मोना श्रीनिवास निगमायुक्त
  • समाधान शिविर की शिकायतों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावशाली समाधान सुनिश्चित करने के लिए समाधान शिविरों का नियमित आयोजन किया जा रहा है।

निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे समाधान शिविर में नगर निगम से संबंधित अभी तक आई हुई शिकायतों में से लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे में शिकायतों का समाधान करें। निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की एस्टीमेट वाली शिकायतों को दूर करने के लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है।

बता दे कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में आमजन की समस्याओं को सुनने के लिए जिला स्तर और सब डिविजन पर प्रत्येक कार्य दिवस में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। इन समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को सरकार के दिशा निर्देशों पर जल्द से जल्द निपटाया जा रहा है, लेकिन कुछ शिकायतें लंबित रह जाती हैं उसी को मद्देनजर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने यह समीक्षा बैठक की गई।

कोई लापरवाही नहीं

बैठक में कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शहर वासियों को प्रॉपर्टी आई डी सेल्फ सर्टिफिकेशन से संबंधित कार्य और लाल डोरा सर्टिफिकेट और हरपथ पोर्टल पर रोड से संबंधित कार्य में कोई लापरवाही नहीं आनी चाहिए । शहर वासियों को छोटे छोटे कार्यों को लेकर कार्यालय में बार बार बुलाकर परेशान करने की यदि शिकायतें मिलती है तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में एडिशनल कमिश्नर स्वप्निल रविन्द्र पाटिल,एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर विजयपाल यादव,एनआईटी के जॉइंट कमिश्नर जितेन्द्र कुमार,चंदावली जॉन की जॉइंट कमिश्नर द्विजा, ओल्ड जोन के जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार,चीफ इंजीनियर बीके कर्दम,एसई ओमवीर सिंह कार्यकारी अभियंता पदम भूषण,आर्किटेक्ट बीएस ढिल्लो सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : निगम कर्मचारी डोर-टू-डोर कर रहे है प्रॉपर्टी सेल्फ सर्टिफिकेशन का कार्य