(Faridabad News) फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल द्वारा एनएचपीसी कंपनी में एक विशेष हेल्थ टॉक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अस्पताल के किडनी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को किडनी की बीमारियों के प्रति जागरूक किया और उनके बचाव के उपाय बताए।
डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि किडनी की बीमारी अधिकतर लक्षण रहित होती है और समय पर पहचान न होने पर गंभीर समस्याएं उत्पन्न कर सकती है।
हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, धूम्रपान, और पानी की कमी जैसी आदतें किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं : डॉ. जितेंद्र कुमार
उन्होंने कहा कि हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, धूम्रपान, और पानी की कमी जैसी आदतें किडनी को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हेल्थ टॉक के दौरान एनएचपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और किडनी स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पूछे। डॉ. जितेंद्र ने सभी प्रश्नों के समाधान दिए और किडनी की बीमारियों को रोकने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी साझा किए। डॉ. जितेंद्र ने बताया कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाना है। भविष्य में भी एकॉर्ड अस्पताल द्वारा विभिन्न संस्थानों में इसी तरह की स्वास्थ्य जागरूकता पहल जारी रखी जाएगी। कार्यक्रम में एकॉर्ड अस्पताल की मेडिकल टीम भी उपस्थित रही, जिन्होंने कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और परामर्श दिया।
यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स