Faridabad News : निखिल बने पटवारी से एनफोर्समेंट अधिकारी

0
77
Faridabad News : निखिल बने पटवारी से एनफोर्समेंट अधिकारी
Faridabad News : निखिल बने पटवारी से एनफोर्समेंट अधिकारी

(Faridabad News) बल्लभगढ़। सेक्टर 2 निवासी निखिल त्यागी पटवारी से एनफोर्समेंट अधिकारी बन गए हैं। हाल ही में यूपीएससी द्वारा आयोजित ईपीएफओ की परीक्षा पास की है। गांव घरौंड़ा निवासी निखिल त्यागी पिछले काफी समय से सेक्टर 2 में रह रहे हैं ।

इसका श्रेय वे अपने पिता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड अनिल त्यागी को देते हैं

अक्टूबर महीने में निखिल त्यागी की नियुक्ति पटवारी पद के लिए हरियाणा सरकार में हो गई थी। उन्होंने 1 जनवरी 2025 को पटवारी के पद पर कार्यभार संभाला था। कार्यभार संभालते ही 2 जनवरी को यूपीएससी द्वारा आयोजित ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की परीक्षा का परिणाम भी आ गया।

जिसमें उन्हें 122 वी रैंक मिली है। उन्होंने बताया इसमें 418 रैंक तक की नियुक्ति मिलेगी। अब वे पटवारी से एनफोर्समेंट अधिकारी बन गए हैं। जल्दी वे पदभार संभालेंगे । इसका श्रेय वे अपने पिता शिक्षा विभाग से रिटायर्ड अनिल त्यागी को देते हैं।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : जेसी बोस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी साहिल कौशिक स्काई को प्रदेश में मिला तृतीय स्थान