(Faridabad News) फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पं. टेकचंद शर्मा ने आज मोहना अनाज मंडी का दौरा करके धान खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान श्री शर्मा ने मंडी में जाकर किसानों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को गंभीरतपूर्वक सुनते हुए अधिकारियों को सख्त लहजे में दिशा निर्देश दिए कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने कहा कि धान की खरीद सरकारी स्तर पर नहीं बल्कि डायरेक्टर मिल मालिकों द्वारा की जाती है इसलिए किसानों की कम रेट को लेकर शिकायत है, इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत की गई है और किसानों को राहत दिलाई जाएगी। वहीं बारदाने को लेकर कोई खास शिकायतें नही मिली है। उन्होंने हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए खुशखबरी है कि नायब सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का गठन होने जा रहा है और यह सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य करेगी। टेकचंद शर्मा ने कहा कि बेशक जनता ने उन्हें यहां से जनप्रतिनिधि न चुना हो, लेकिन वह एक लायक बेटे की तरह लोगों के सुख-दुख में भागेदारी निभाएंगे और सरकार के साथ मिलकर पृथला क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : महावीर दुर्गा मंदिर सघंड निवासी सभा ने मनाया स्थापना
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…
आप का बड़ा आरोप, प्रवेश वर्मा ने करवाया केजरीवाल पर हमला प्रवेश वर्मा ने कहा,…
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए एम्स के बाहर के हालात लोगों से…
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना…
निहंग सिंहों के वेश में थे हमलावर, तलवारों व अन्य तेजधार हथियारों से लैस थे…
पिछले लंबे समय से विदेश में सेटल था फगवाड़ा का मूल निवासी बख्तावर सिंह Punjab…