(Faridabad News) फरीदाबाद। सेंट एंथोनी स्कूल फरीदाबाद में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संदीप ओळख ने दौरा किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सिस्टर प्रसन्ना ए न ओ फर्स्ट ऑफिसर सविता शर्मा और एनसीसी कैडेट्स ने उनका स्वागत किया।
कमांडिंग ऑफिसर ने एनसीसी रूम का निरीक्षण किया और उनकी अनुशासन, प्रशिक्षण और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए एनसीसी के महत्व, अनुशासन और नेतृत्व कौशल के विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनसीसी न केवल छात्रों में राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करता है, बल्कि उन्हें नेतृत्व और जीवन में आगे बढऩे के लिए भी प्रेरित करता है।
उन्होने कैडेट्स को सेना की भर्ती की प्रक्रिया के सम्बन्ध में प्रश्नो के उत्तर दिए और सेना में भर्ती होकर देश की सेवा को प्रेरित किया।इस अवसर पर सूबेदार मेजर वीरेंदर सिंह शेखावत और सूबेदार गोपाल भी उपस्थित थे। प्राचार्य सिस्टर प्रसन्ना ने कमांडिंग ऑफिसर का आभार व्यक्त किया और एनसीसी गतिविधियों में निरंतर प्रोत्साहन देने की अपील की।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफाइड हुई ढिग़ावा व सोहासड़ा पीएचसी