Faridabad News : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एक शाम सांवरिया के नाम धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत की

0
110
MP Kartikeya Sharma participated in a religious program called 'Ek Shaam Saawariya Ke Naam'

(Faridabad News) फरीदाबाद। फरीदाबाद में जय श्रीराम मित्र मंडल द्वारा “एक शाम सांवरिया के नाम” धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विशेष तौर पर शिरकत की और बाबा श्याम के चरणों में ज्योति प्रज्वलित की एवं लोक कल्याण हेतु प्रार्थना की। इस कार्यक्रम में भक्तों ने प्रभु भजनों में डूबकर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।

इस दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में एकता का सन्देश जाता है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू नव वर्ष का पहला दिन और पहला नवरात्र है।इस भव्य आयोजन के लिए मैं सभी आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं। फरीदाबाद वासियों को भी मै इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आज का आयोजन हमारे युवाओं के लिए खास है क्योंकि इस कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें संदेश मिला है कि हमें अपने धर्म और संस्कृति के प्रति रीति रिवाज के साथ अपने त्योहारों को कैसे मनाना चाहिए। खासकर जो ऐसे पर्व आते हैं उन्हें बहुत धूम धाम से मनाना चाहिए।