(Faridabad News) फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा रविवार को डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-28, फरीदाबाद में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के 400 छात्रों एवं अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य था विद्यार्थियों और शिक्षकों को सडक़ सुरक्षा, साइबर अपराध से सुरक्षा, नशा मुक्ति और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनाना।
सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। सडक़ सुरक्षा नियमों जैसे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, स्टॉप लाइन पर रुकना आदि की महत्ता। साइबर अपराधों से बचाव और साइबर हेल्पलाइन 1930, साइबर क्राइम पोर्टल और संचार साथी पोर्टल की उपयोगिता। नशा मुक्त समाज की दिशा में योगदान, नशा बेचने वालों की सूचना 90508 91508 नंबर पर देने की अपील।
पुलिस की आंख और कान बनकर सहयोग करें
सभी प्रतिभागियों को बताया गया कि वे स्वयं के साथ समाज को सुरक्षित रखने में योगदान दें और पुलिस की आंख और कान बनकर सहयोग करें। कार्यक्रम के अंत में सभी को सडक़ सुरक्षा, साइबर सतर्कता और नशामुक्ति का संकल्प भी दिलवाया गया। फरीदाबाद पुलिस का यह प्रयास है कि समाज के हर वर्ग को जागरूक कर एक सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त फरीदाबाद का निर्माण किया जा सके।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा 9 दिवसीय नशा मुक्त संकल्प यात्रा का हुआ आगाज