Faridabad News : मूलचंद शर्मा ने रोड शो कर किया शहरवासियों का आभार

0
153
Moolchand Sharma thanked the city residents by doing a road show.
शहरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए।

(Faridabad News) बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ की जनता का नवनिर्वाचित विधायक मूलचंद शर्मा ने धन्यवाद प्रकट किया है। बल्लभगढ़ सेक्टर 2 स्थित सुषमा स्वराज राजकीय महाविद्यालय से लेकर बल्लभगढ़ मेंन बाजार होते हुए रेस्ट हाउस तक रोड शो का आयोजन किया गया गाय।

शहर के लोगों और कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ जीत का जश्न मनाया। बल्लभगढ़ बाजार में जगह निर्वाचित तीसरी बार विधायक बने मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया। रेस्ट हाउस में सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों ने बल्लभगढ़ में कमल का फूल खिलाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की दिन रात की कड़ी मेहनत से ही वे तीसरी बार बल्लभगढ़ में विधायक बने है।

यह बल्लभगढ़ के इतिहास में पहली बार हुआ है जब लगातार एक ही पार्टी से तीसरी बार कोई विधायक बना है। उन्होंने बल्लभगढ़ की देव तुल्य जनता का बारंबार धन्यवाद किया है। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, बल्लभगढ़ के चुनाव प्रभारी मूलचंद मित्तल, महेश शर्मा,एडवोकेट बृजमोहन वशिष्ठ,एडवोकेट उमाशंकर शर्मा, विश्वनाथ शर्मा,एडवोकेट राखी चौहान सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।