Faridabad News: गुम हुए फोन पाकर मोबाइल फोन मालिकों ने फरीदाबाद पुलिस का किया तहे दिल से धन्यवाद

0
87
Mobile phone owners wholeheartedly thanked Faridabad Police after finding their lost phones
पुलिस फरीदाबाद की टीम द्वारा गुम हुए फोन उनके मालिकों को सौंपते हुए।

(Faridabad News)फरीदाबाद। साइबर सेल की टीम द्वारा 80 मोबाइल फोन तलाश कर मोबाइल मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है जिसमें 36 मोबाइल फोन वापस लौटा दिए गए हैं। आज असल मालिकों के द्वारा मेहनत से कमाए पैसे से खरीदे गए फोन लौटाकर पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गुम हुए फोन को प्राप्त करने वाले व्यक्तिगण में आमिन, अभिषेक, अरुण कुमार, भारत कुमार, ब्रिजेश, धर्मेन्द्र कुमार, धीरज, गोविन्द, जय शंकर, कुंदन कुमार, ममता, मनीष कुमार, मनतोष, मो. इमतियाज, राजू कुमार, नवल किशोर, प्रमोद कुमार, प्रेंस, रामबीर कुमार, रनधीर कुमार, सचिन, साद्दिक साबिर, संदीप कुमार, सोने देवी, सोनू, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, सूरज दास, तिवारी, वीणा देवी, विपिन, विशाल सिंह, सोयब, राजेन्द्र सिंह और आकाश कुमार के नाम शामिल है। ये सभी मोबाईल पाने वाले व्यक्ति एनसीआर एरिया के फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के आस पास के रहने वाला है। ये फोन पिछले 1-2 साल से गुम होने पाए गए है।

साइबर पुलिस टीम ने 80 मोबाइल फोन तलाश कर 36 फोन वापिस लौटाए

साइबर सेल सेक्टर 30 की टीम ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लोगो के गुम हुए 80 से अधिक गुमशुदा मोबाइल फोन को ट्रेस करने उपरांत 36 मोबाइल व फोन को असल मालिक को वापस लौटाए है। उपरोक्त सभी लोगो ने अपने अपने खोये हुए मोबाइल को दोबारा वापस पाकर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस टीम का धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़ें : https://www.aajsamaaj.com/faridabad-news-overloaded-dumpers-damaging-the-roads-of-haryana/