(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग के मीडिया विद्यार्थियों ने रेडियो प्रसारण की व्यावहारिक समझ विकसित करने के लिए फील्ड रिकॉर्डिंग का अनुभव प्राप्त किया। यह गतिविधि कम्युनिटी रेडियो महारानी की प्रसारण टीम के सहयोग से 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्त शिल्प मेले में आयोजित की गई।
रिकॉर्डिंग उपकरणों के सही उपयोग की बारीकियों से अवगत कराया
इस सत्र का मार्गदर्शन रेडियो महारानी की प्रसारण टीम के आरजे मौनिक और आरजे किरण ने किया। जिन्होंने विद्यार्थियों को फील्ड में रेडियो इंटरव्यू लेने और रिकॉर्डिंग उपकरणों के सही उपयोग की बारीकियों से अवगत कराया। छात्रों ने मेले में प्रतिभागियों और आयोजकों का साक्षात्कार लेकर रेडियो प्रसारण की वास्तविक प्रक्रिया को करीब से समझा। इस गतिविधि का नेतृत्व सहायक प्राचार्य डॉ.तरूणा नरूला ने किया।
इस अवसर पर फरीदाबाद के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को फील्ड रिपोर्टिंग का महत्व समझाया और उन्हें एक लेख असाइनमेंट दिया, जिसे छात्रों ने पूर्ण कर प्रस्तुत किया। डॉ. पवन सिंह, चेयरपर्सन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण से छात्रों को मीडिया इंडस्ट्री में बेहतर अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें : Sirsa News : डीएसपी ने मैहनाखेड़ा को नशा मुक्त घोषित कर लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक