Faridabad News : लोधी समाज फरीदाबाद ने विधायक सतीश फागना का किया स्वागत

0
109

(Faridabad News) फरीदाबाद। लोधी समाज फरीदाबाद द्वारा आज एनआईटी 86 से नव निर्वाचित भाजपा विधायक सतीश फागना का एन.एच.तीन स्थित उनके निवास पहुंचकर स्वागत किया। स्वागत समारोह में मुख्य रूप से लोधी समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष जग विजय वर्मा ने लोधी समाज फरीदाबाद की तरफ से उनका स्वागत किया। इस मौके पर लोधी समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

लोधी समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जग विजय वर्मा ने शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का चित्र भेंट कर विधायक सतीश कुमार फागना को शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस तरीके से लोधी समाज विधायक श्री फागना के साथ लगा रहा। उसको देखते हुए विधायक श्री फागना ने सारे समाज का आभार प्रकट किया एवं समाज के साथ निरंतर पूर्ण रूप से सामाजिक कार्यों के लिए लगे रहने का भरोसा दिलाया।
विधायक सतीश फागना का स्वागत करने वालों में अर्जुन सिंह, जीआरपी वर्मा, लेखराज, बाबा रामसेवक, मुन्ना लाल, डॉक्टर मोहर सिंह, संजीव लोधी, धर्मेन्द्र शास्त्री सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Palwal News : महाराज अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए जनहित के कार्यों में लगा हुआ अग्रवाल वैश्य समाज : राज्यमंत्री गौरव गौतम