Faridabad News : ललित नागर ने बढ़ाया कार्यकत्र्ताओं का हौसल्ला

0
148
Lalit Nagar boosted the morale of the workers
कार्यकत्र्ताओं संग बैठक करते हुए ललित नागर।

(Faridabad News) तिगांव। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पंचायती उम्मीदवार ललित नागर सेक्टर-17 स्थित अपने निवास पर मतदान के उपरांत समर्थकों से बूथ वाइज हुए मतदान को लेकर जानकारी लीञ वहीं ललित नागर ने उपस्थित समर्थकों से कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने स्वयं को ललित नागर मान कर चुनाव लड़ा है, उसकीम्मैं शब्दों में चर्चा नहीं कर सकता, लेकिन फिर भी इतना जरुर कहता हूं कि आपकी मेहनत का पूर्ण फल आप लोगों को अवश्य मिलेगा। हम सरकार में शामिल हो जमकर तिगांव विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर प्रदेश के मानचित्र में नाम दर्ज कराने में सफल होगें। वहीं उन्होने बूथ कार्यकत्र्ताओं का मान-सम्मान कर हौसल्ला बढ़ाया और खुले शब्दों में कार्यकत्र्ताओं की प्रसन्नशा की।

ये भी पढ़ें : Faridabad News : लखन सिंगला ने कार्यकत्र्ताओं से की बूथ चर्चा

ये भी पढ़ें : Faridabad News : जिला के सभी विस क्षेत्रों में हुई मतदान उपरांत स्क्रूटनिंग