(Faridabad News) फरीदाबाद। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात रविवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला अपने ओल्ड फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मतदान को लेकर बूथ वाइज चर्चा की। जहां उन्होंने न केवल अपने बूथ एजेंट व कार्यकत्र्ताओं का हौसल्ला बढ़ाया बल्कि कहा कि प्रदेश के पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है जिसके लिए सभी कार्यकत्र्ताओं का सहयोग सराहनीय है। वहीं सिंगला ने कहा कि कांग्रेस बनने के साथ ही विकास कार्य तेजी से किए जाएगें ताकि लोगों को अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए इधर-उधर न जाना पड़े।
ये भी पढ़ें : Faridabad News : जिला के सभी विस क्षेत्रों में हुई मतदान उपरांत स्क्रूटनिंग