Faridabad News : जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ने सुनी समाधान शिविर में शिकायते

0
175
Faridabad News : जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ने सुनी समाधान शिविर में शिकायते
समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह।

(Faridabnad News) फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के निर्देशानुसार फरीदाबाद नगर मुख्यालय सहित सभी निगम जॉन में लगाए जा रहे समाधान शिविर लोगो के लिए लाभकारी साबित हो रहें हैं।

नगर निगम क्षेत्र से समाधान शिविर में आने में आने वाले लोग अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनकी सुनवाई नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र सिंह ने पूरे धैर्यपूर्वक की। जॉइंट कमिश्नर ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कुछ शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए

सभी निगम जॉन में समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया जाता है और कुछ शिकायतों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए। कुछ अवैध निर्माणों के संदर्भ में शिकायतों को डीटीपी इंफोर्समेंट को भी भेजा गया है जबकि सीवर ओवरफ्लो की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को भेजी गई हैं जिनका समाधान भी जल्द हो जाएगा।

वहीं सेक्टर 46 से शिविर में आए ऋषिपाल सिंह का कहना है कि उनकी प्रॉपर्टी आईडी में दिक्कत आ रही थी और सर्टिफिकेट मिलने में देरी हो रही थी लेकिन जब वह समाधान शिविर में पहुंचे तो उनका काम चंद मिनट में हो गया।

इस मौके पर एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन पदम भूषण,एक्सईन नितिन कादियान, जड़टीओ सुमन,रत्रा, जेडटीओ विकास कन्हैया,एफएमडीए से एसडीओ नवल सिंह, एसडीओ अमित चौधरी, मुख्यालय सफाई निरक्षक बिशन तेवतिया और अजीत रावत,तोडफ़ोड़ से विनोद गर्ग निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सुमित गौड़ पलवल तो रिंकू चंदीला जींद कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी नियुक्त