- पलवल में संपन्न हुए प्रदेश स्तरीय युवा उत्सव में एक हजार युवा रहे प्रतिभागी
(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के विद्यार्थी साहिल कौशिक स्काई ने भाषण प्रतियोगिता में प्रदेश में तृतीय पुरुस्कार जीत कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। जिसमें मुख्य मंत्री के सलाहकार द्वारा सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट, नकद एवं ट्रॉफी प्रदान किए गए।
अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागीदारी करना और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना विद्यार्थी जीवन का लक्ष्य होना चाहिए
प्रदेश स्तर पर तृतीय पुरुस्कार प्राप्त करने पर कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थी साहिल कौशिक की इस उपलब्धि पर मीडिया विभाग को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात बताई।
अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागीदारी करना और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना विद्यार्थी जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने साहिल कौशिक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। संचार एवं मीडिया तकनीकी विभाग अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने एमएजेएमसी के विद्यार्थी साहिल कौशिक को प्रदेश स्तर पर विकसित भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता में तृतीय पुरुस्कार जीतने पर बधाई देते हुए इसे विभाग की बड़ी उपलब्धि बताया।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : 38 वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला