(Faridabad News) फरीदाबाद। जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की इंस्टिट्यूट इनोवेशन काउंसिल द्वारा विद्यार्थियों को अपने इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करते हुए इंटर-इंस्टिट्यूशनल आइडियाथॉन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को समस्या-समाधान प्रस्तुत करने वाली अभिनव परियोजनाओं पर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा उनकी नवाचार एवं रचनात्मकता को प्रेरित करना था। कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपना अनुभव साझा किया।

आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहन देने में नवाचार के महत्व पर बल दिया

उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और विक्टोरा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री एस.एस. बांगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। जीवा समूह के निदेशक श्री ऋषि पाल चैहान सम्मानित अतिथि रहे। अपने संबोधन में एसएस बांगा ने आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहन देने में नवाचार के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने प्रतिभागियों को विविध टीमों का गठन करके अंत:विषय सहयोग को अपनाते हुए जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए विभिन्न दृष्टिकोणों, कौशल और ज्ञान के संयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। ऋषि पाल चैहान ने नवाचार को बढ़ावा देने और स्थायी समाधान बनाने में उद्यमिता की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता एवं समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन करते हुए पीपीटी प्रस्तुतियों और प्रोटोटाइप के माध्यम से अपनी अभिनव परियोजनाएं प्रस्तुत कीं।

समापन समारोह में प्रो. संदीप ग्रोवर और प्रो. मनीषा गर्ग ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। एआई और आईओटी विषय पर पहला स्थान साहिल और निकिता ने हासिल किया। प्रोडक्ट डिजाइन और इंजीनियरिंग टीम विषय में अंकित यादव ने पुरस्कार जीता और पुनीत और डिम्पी ने सतत ऊर्जा विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूनम ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत किया। आइडियाथॉन का सफल संचालन डॉ. निखिल देव, संयोजक आईआईसी द्वारा किया गया और डॉ. रोहित त्रिपाठी और डॉ. अश्लेषा गुप्ता ने इसका बेहतरीन समन्वय किया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लघु सचिवालय परिसर के सामने वाली भूमि के मालिकों ने दिखाए अपना दस्तावेज