FARIDABAD NEWS : लाखों का जुर्माना और कैद भुगतना नहीं है न्याय संगत

0
188

FARIDABAD NEWS (AAJ SAMAJ) : हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चे के आह्वान पर बल्लभगढ़ स्थित राजा नाहरसिंह फरीदाबाद डिपो गेट पर सोमवार से भारतीय न्याय संहिता हीट एंड रन व 7 लाख रूपए और 10 साल की सजा के खिलाफ जयपाल लगभ एक घंटे अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में राठी प्रधान, सोनू नागर प्रधान, बलराज, राजवीर नागर, बालेश्वर नागर, सूबेदीन, शाहिद व रविन्दर नागर व वीरेंदर सिंह लोहिया ने अपने विचार रखें। जहां हीट एंड रन को कर्मचारियों ने काला कानून रूपी बताया।
मोर्चे ने नेताओ ने सयुंक्त रूप से बताया कि चालक दिन-रात, जी-तोड़ मेहनत करके अपनी जान को जोखिम में डाल कर देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में सहयोग करता है, इसके बाद भी अगर कहीं कोई दुर्घटना हो जाती है तो उस पर लाखों का जुर्माना और कैद भुगतना न्याय संगत नहीं है।
मोर्चा सदस्यों ने सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इन प्रावधानों को वापिस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में रोडवेज कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर संघ के प्रधान जयपाल राठी, उप-प्रधान नरेंद्र, महामंत्री जुबेर, ऋषि, अनिल,प्रेस प्रवक्ता संदीप मिश्रा के अलावा अन्य कर्मचारी शामिल रहें।

फोटो परिचय :  रोडवेज कर्मचारी हीट एंड रन कानून के विरोध में नारेबाजी करते हुए। आज समाज