Faridabad News : स्कूली बच्चों को हिन्दू संस्कृति के बारे में जागरुक करना जरूरी : डॉ राजेश भाटिया

0
49
Faridabad News : स्कूली बच्चों को हिन्दू संस्कृति के बारे में जागरुक करना जरूरी : डॉ राजेश भाटिया
जलाभिषेक करते हुए डॉ राजेश भाटिया व अन्य।

(Faridabad News) फरीदाबाद। सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में संचालित डॉ. अनिल मलिक सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नई पहल करते हुए महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान जहां पूजा अर्चना की गई वहीं भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक किया गया।

विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया

कार्यक्रम में स्कूल की नर्सरी से कक्षा पांच तक के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिन्हें उपस्थितजनों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों, मंदिर के सदस्यों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने कहा कि कल 26 फरवरी 2025 को प्रात: 11 बजे महाशिवरात्रि का पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रमानुसार तिकोना पार्क स्थित वैष्णो देवी मंदिर से भोले बाबा की बारात धूमधाम से सिद्धपीठ हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी, जहां विधि विधान के साथ भोले बाबा और पार्वती जी का विवाह होगा। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में लोग अपनी भागेदारी निभाते हुए भगवान शिव शंकर का गुणगान करेंगे।

इस अवसर पर डॉ अनिल मलिक सनातन धर्म महाबीर दल की संपूर्ण कार्यकारिणी उप प्रधान-मोक्षित भाटिया, सचिव-जनक भाटिया, महासचिव-मनोज कुमार रतड़ा, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य रंजय भाटिया एवं सदस्य रिंकल भाटिया, अमित नरूला, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, शिवम तनेजा, अजय शर्मा, संदीप भाटिया, बिट्टू डंग, जतिन बांगा, तथा स्कूल के अध्यापकगण में निशि अदलखा,

सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, नीतू भाटिया, रेखा जोहरा, नीलम सचदेवा, अनु भटिया, प्रवेश भाटिया, अशोक बैसला, रजनी बजाज, संदीप कौर, मोनिका, मान्या रतड़ा, चाहत-कुनाल नागी, नेहा चौहान, शोभा शर्मा, इंदु देशवाल, कुमारी हिमानी, विकास शर्मा, रजनी खस, रेखा वाधवा, सीमा भाटिया, सुनीता गगर, मोनिका, व गगन अरोड़ा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : Faridabad News : सेक्टर-सात ईएसआई डिस्पेंसरी में सुपर स्पेशलिटी ओपीडी शुरू होगी