(Faridabad News) पृथला। पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में खेली गई जूनियर वल्र्ड चैंपियनशिप (पिस्टल) में 10 मीटर और 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड व सिल्वर मैडल जीतने वाली अंतरराष्ट्रीय पिस्टल निशानेबाज कनिष्का डागर का रविवार रात उनके घर गांव जाजरू में गांव मिडक़ौला की सरदारी ने पगड़ी पहनाकर जोरदार अभिवादन किया। इसके बाद गांव में ही पृथला विधायक ने भी निशानेबाज को शील्ड देकर सम्मानित किया।
पृथला विधायक ने भी गांव पहुंचकर शील्ड देकर कनिष्का का हौसला बढ़ाया
इस मौके पर सरदारी ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन को भी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर गांव मिडक़ौला की सरदारी में भारतीय किसान यूनियन जिला पलवल के प्रधान सुशील डागर, जीवन लाल डागर, हरी किशन डागर, पूर्व सदस्य ग्रीवेंस कमेटी, अजीत भगत, देवी सिंह पंवार सर्व कर्मचारी यूनियन प्रधान सहित कनिष्का डागर के पिता अनिल डागर, मां पूनम देवी आदि मौजूद रहे।
इस दौरान प्रधान सुशील डागर ने कहा कि वह देश का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का इसी प्रकार सम्मान करते रहेंगे और वह चाहते हैंकि इसी प्रकार युवा खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करें। इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन नेता टिकैत सिंह, हथीन से पूर्व विधायक प्रवीन डागर आदि नेताओं से अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर व अनमोल जैन को बधाई दिलाई।
इस कार्यक्रम के बाद गांव में ही पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया ने निशानेबाज कनिष्का डागर को एक निजी कार्यक्रम में शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के लिए अवश्य ही विधानसभा में आवाज उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : लाडवा के सम्पूर्ण विकास हेतु एकजुट होकर करेंगे कार्य: नवीन जिंदल