Faridabad News : सफाई निरक्षकों को निर्देश आगामी 10 दिन में सम्पूर्ण सफ़ाई करवाना सुनिश्चित करें : कुमारी द्विजा

0
124
सफाई निरक्षकों को निर्देश आगामी 10 दिन में सम्पूर्ण सफ़ाई करवाना सुनिश्चित करें : कुमारी द्विजा
सफाई निरक्षकों को निर्देश आगामी 10 दिन में सम्पूर्ण सफ़ाई करवाना सुनिश्चित करें : कुमारी द्विजा

(Faridabad News) फरीदाबाद। जॉइंट कमिश्नर कुमारी द्विजा ने फऱीदाबाद के सभी सफ़ाई निरीक्षक के साथ बैठक की। बैठक में जॉइंट कमिश्नर ने जल्द से जल्द सफाई से संबंधित शिकायतों का निवारण कराने की हिदायत दी है। निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देश अनुसार जॉइंट कमिश्नर द्विजा ने बैठक में कहा की सभी सफाई निरीक्षक सफाई करने के बाद स्वछता सर्वेक्षण ऐप पर फोटो अपलोड करें साथ ही सफाई और संसाधनों में आने वाली शिकायत को भी पोर्टल पर अपलोड करें ताकि उच्चाधिकारियों को पोर्टल के माध्यम से भी समस्त जानकारी उपलब्ध रहे ।

सफाई निरीक्षक सफाई करने के बाद स्वछता सर्वेक्षण ऐप पर फोटो अपलोड करें : कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास

उन्होंने कहा की स्वच्छ सिटी ऐप पोर्टल की निगरानी भी चंडीगढ़ से होती है। उन्होंने कहा की फऱीदाबाद निगम एरिया में लोगो को अपने आस पास सफ़ाई के प्रति जागरूक करना और शहर को स्वच्छ बनाना हम सभी का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स