Faridabad News : जन समस्याओं के निराकरण का अभिनव प्रयास, समाधान शिविर

0
70
Faridabad News : जन समस्याओं के निराकरण का अभिनव प्रयास, समाधान शिविर
नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए एसडीएम फरीदाबाद शिखा।
  • फरीदाबाद, बल्लभगढ़ व बडख़ल उपमंडल सहित नगर निगम में भी आयोजित हो रहे हैं समाधान शिविर : उपायुक्त विक्रमसिंह

(Faridabad News) फरीदाबाद। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में फरीदाबाद जिला में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।

अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए

समाधान शिविर में बुधवार को एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम शिखा ने समाधान शिविर में आई शिकायतों में से का अधिकांश का मौके पर ही निदान किया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।

समाधान शिविर में प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, लोकल बॉडी का नो ड्यूज सर्टिफिकेट, म्युनिसिपल कमेटी से नक्शा अनुमोदन, बिजली-सिंचाई-सार्वजनिक स्वास्थ्य, समाज कल्याण पेंशन तथा अपराध की शिकायतें और राशन कार्ड को शामिल किया गया है।

समाधान शिविर में आमजन अपनी शिकायतों के समाधान के लिए संपर्क कर सकते

एसडीएम ने बताया कि शिकायतों के समाधान के लिए लग रहे समाधान शिविर में आमजन अपनी शिकायतों के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा भी निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी भी की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : चौ. बंसीलाल महाविद्यालय में दस दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर एवं सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन