- समस्या लेकर आने वाले व्यक्तिजन से कार्यालय के ना कटाएं चक्कर : स्वप्लिन रविंद्र पाटिल
(Faridabad News) फरीदाबाद। प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में लगाए जाने वाले शिविर लोगों के लिए नित प्रतिदिन लाभदायक सिद्ध हो रहें। आम जन को अपनी समस्याओं को रखने का अवसर मिलने का उचित मौका मिल रहा है। नगर निगम फरीदाबाद कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर प्रत्येक कार्यवदिवस में निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में लगाए जाने वाले समाधान शिविर में बृहस्पतिवार को निगम के एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने जन समस्याएं सुनी।
कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए जा रहे
यह समाधान शिविर हर कार्य दिवस पर सुबह 10 से 12 बजे तक नगर निगम कार्यालय सहित सभी सरकारी कार्यालयों में लगाए जा रहे समाधान शिविरों का आमजन को लाभ उठाना चाहिए। निगम एडिशनल कमिश्नर स्वप्लिन रविंद्र पाटिल ने बताया कि समाधान शिविर में आई प्रॉपर्टी आईडी, सीवर,पानी,बाजारों में अतिक्रमण और सफाई से संबंधित शिकायतों के अलावा सडक़ो पर सफाई करवाने से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिनका समाधान संबंधित अधिकारियों से करवाया जा रहा है।
इस मौके चीफ इंजीनियर बीके कर्दम,एसई ओमवीर सिंह, एक्सईन नितिन कादियान,जड़टीओ सुमन रतरा, जड़टीओ पदम ढांडा,जड़टीओ विकास कन्हैया,एसडीओ नवीन,एफएमडीए से एसडीओ नवल सिंह,सफाई निरक्षक मुख्यालय बिशन तेवतिया,अजीत रावत सहित निगम के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Faridabad News : नेता जी की याद में लगाया रक्तदान शिविर, 55 यूनिट एकत्र